ISL 2023-24: Jamshedpur FC vs Mumbai City result revised after league rule breach (Image Source: IANS)
Jamshedpur FC:
![]()
नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच 8 मार्च को 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुए मैच के नतीजे को संशोधित कर दिया गया है और जमशेदपुर को अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारने के कारण मुंबई के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है।