FC Goa: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपना अपराजित प्रदर्शन जारी रखा है, जब गौर्स ने शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मेजबान ओडिशा एफसी को 4-2 से हरा दिया। एफसी गोवा की जीत में 23 वर्षीय मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने 8वें व 53वें, राइट-विंगर उदांता सिंह ने 45+2वें और ओडिशा एफसी के राइट-बैक अमेय रानावाडे (आत्मघाती गोल) ने 56वें मिनट में गोल किए।
आज गौर्स की शानदार जीत से स्पेनिश कोच मैनोलो मार्क्वेज निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। एफसी गोवा 13 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और दो हार से 25 अंक लेकर तालिका में फिर से तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, जगरनॉट्स के खराब डिफेंसिव प्रदर्शन के कारण मिली हार से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा जरूर नाखुश होंगे। ओडिशा एफसी 14 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और चार हार से 20 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल 8वें मिनट में आया, जब 23 वर्षीय मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अपने बॉक्स के अंदर स्पेनिश फॉरवर्ड इकर गुआरोटक्सेना के कब्जे से ओडिशा के सेनेगली सेंटर-बैक मुर्तदा फॉल ने गेंद जरूर छीनी लेकिन वह इसे कब्जे में नहीं रख पाए और रिबाउंड पर ब्राइसन ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।