ISL 2024-25: MBSG eye top spot, face Jamshedpur at Salt Lake Stadium (Image Source: IANS)
Salt Lake Stadium: अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन शनिवार को सिटी ऑफ जॉय में लौटेगा, जब मोहन बागान सुपर जायंट्स घरेलू मैदान प्रतिष्ठित सॉल्ट लेक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे को जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेंगे।
अपने खिताब की रक्षा में जुटे मैरिनर्स इस समय अंक तालिका में केवल बेंगलुरू एफसी से पीछे हैं। मोहन बागान सुपर जायंट सात मैचों में चार जीत, दो ड्रा और एक हार से 14 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
वहीं, जमशेदपुर एफसी ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन हाल की पराजयों के कारण वो लड़खड़ा रही है। जमशेदपुर एफसी सात मैचों में चार जीत और तीन हार से 12 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर हैं।