ISL 2024-25: Mohammedan SC eye first home win against in-form Bengaluru FC (Image Source: IANS)
Mohammedan SC: मोहम्मडन एससी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपनी पहली घरेलू जीत तलाश रही है, जिसके लिए ब्लैक पैंथर्स बुधवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान किशोर भारती क्रीड़ांगन में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेंगे।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग शीर्ष स्तर की इस लीग में पहली बार अभियान में उतरी है, लेकिन वो सात मैचों में एक जीत, दो ड्रा और चार हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर है। वहीं, ब्लूज ने इस सीजन में जोरदार वापसी की है। बेंगलुरू एफसी आठ मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और एक हार से 17 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।
प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी मोहम्मडन स्पोर्टिंग