ISL 2024-25: Momentum-fueled Jamshedpur, East Bengal set to clash in Kolkata (Image Source: IANS)
East Bengal: जमशेदपुर एफसी शनिवार को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में शाम 7:30 बजे खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान ईस्ट बंगाल एफसी से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के खिलाफ अपना पहला लीग डबल दर्ज करना होगा। रेड माइनर्स ने 5 अक्टूबर को इस सीजन में दोनों टीमों के पहले मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की थी।
जमशेदपुर एफसी लगातार दो जीत के बाद इस मैच में उतरेगी। हालांकि, आईएसएल 2024-25 में 21 गोल खा चुकी जमशेदपुर एफसी 10 मैचों में छह जीत और चार हार से 18 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं, अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीतने वाली ईस्ट बंगाल एफसी 11 मैचों में तीन जीत, एक ड्रा और सात हार से 10 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है।
ईस्ट बंगाल की डिफेंसिव समस्याएं