Kerala Blasters FC: मुम्बई सिटी एफसी शुक्रवार को शाम 7:30 बजे कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी, तो आइलैंडर्स का लक्ष्य प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए जीत या ड्रा हासिल करना होगा।
मुम्बई सिटी एफसी 22 मैचों में आठ जीत, नौ ड्रा और पांच हार से 33 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए केवल एक अंक की जरूरत है। आइलैंडर्स छठे स्थान पर मौजूद ओडिशा एफसी के साथ 33 अंकों की बराबरी पर हैं। हालांकि, जगरनॉट्स अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुके हैं जबकि मुम्बई सिटी को अभी भी दो मैच खेलने हैं।
वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी 22 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और 11 हार से 25 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आइलैंडर्स ने तीन नवंबर को मुम्बई में रिवर्स फिक्सचर में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 4-2 से हराया था, और लीग डबल पर नजर गड़ाए हुए हैं।