ISL 2024-25: Upbeat Punjab FC face newcomers Mohammedan SC (Image Source: IANS)
Upbeat Punjab FC: पंजाब एफसी और मोहम्मडन एससी अपने-अपने लक्ष्य लेकर शुक्रवार को शाम 7:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी।
पंजाब एफसी आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार से 15 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और छह हार से पांच अंक लेकर 12वें स्थान पर है। पंजाब एफसी ने अपने पिछले मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी पर 3-0 की जीत हासिल की थी और इसी फॉर्म को घरेलू दर्शकों के सामने आगामी मैच में बरकरार रखना चाहेगी।
पंजाब एफसी का खराब रिकॉर्ड