IWL 2023-24: Indumathi strikes to give Odisha FC third win in a row (Image Source: IANS)
Odisha FC:
![]()
भुवनेश्वर, 5 जनवरी (आईएएनएस) इंदुमति काथिरेसन के 66वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से किए गए गोल ने शुक्रवार को भुवनेश्वर फुटबॉल अकादमी स्टेडियम में भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) 2023-24 में सेतु एफसी पर जीत के साथ ओडिशा एफसी को लगातार तीसरी जीत दिला दी।