Advertisement

विदर्भ रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में, खिताबी मुकाबला मुंबई से

Ranji Trophy: नागपुर, 6 मार्च (आईएएनएस) विदर्भ के गेंदबाज़ों ने मध्‍य प्रदेश के निचले क्रम को ढहाकर टीम को रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पहुंचा दिया। आदित्‍य ठाकरे और यश ठाकुर ने पांचवें दिन बुधवार की सुबह नागपुर में 11.3 ओवर में बाक़ी बचे चारों विकेट लेकर टीम को 62 रन की जीत दिलाई, फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला मुंबई से होगा।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 06, 2024 • 19:16 PM
Jan 2018,Indore,Vidarbha clinch maiden Ranji Trophy,Vidarbha players celebrate,Vidarbha players, cel
Jan 2018,Indore,Vidarbha clinch maiden Ranji Trophy,Vidarbha players celebrate,Vidarbha players, cel (Image Source: IANS)

Ranji Trophy:

नागपुर, 6 मार्च (आईएएनएस) विदर्भ के गेंदबाज़ों ने मध्‍य प्रदेश के निचले क्रम को ढहाकर टीम को रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पहुंचा दिया। आदित्‍य ठाकरे और यश ठाकुर ने पांचवें दिन बुधवार की सुबह नागपुर में 11.3 ओवर में बाक़ी बचे चारों विकेट लेकर टीम को 62 रन की जीत दिलाई, फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला मुंबई से होगा।

पिछली शाम को एमपी ने पहले ही सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर यश दुबे को 94 रनों के निजी स्‍कोर पर गंवा दिया था। दुबे के जाने के बाद सारांश जैन ही एक विशेषज्ञ बल्‍लेबाज़ बचे थे। लेकिन ठाकरे ने दो विकेट लेकर एमपी की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया।

दिन के अपने पहले दो ओवरों में उन्‍होंने कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल के विकेट निकाले। इसके बाद यश ठाकुर आए और उन्‍होंने जैन का विकेट निकाला। एमपी के नंबर 10 और 11 के बल्‍लेबाज़ आवेश ख़ान और कुलवंत खेजरोलिया ने कुछ हिम्‍मत दिखाकर 18 रन की साझेदारी की लेकिन ठाकुर ने खेजरोलिया के स्‍टंप्‍स उड़ाकर उम्‍मीदें ख़त्‍म कर दी। जहां ठाकरे ने पुछल्‍ले बल्‍लेबाज़ों को निशाना बनाया तो आदित्‍य सरवटे ने चौथे दिन दोनों ओपनरों को आउट किया। जबकि अक्षय वाखरे ने मध्‍य क्रम की कमर तोड़ी। यश राठौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

विदर्भ तीसरी बार रणजी फ़ाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 2017-18 में पहली बार फ़ाइनल में पहुंची और जीती। इसके बाद 2018-19 में उन्‍होंने अपने ख़‍िताब का बचाव किया। इस सीज़न के फ़ाइनल में विदर्भ मुंबई से भिड़ेगी, जिन्‍होंने अपने घर में तीन दिनों के अंदर तमिलनाडु को हरा दिया था। मैच 10 मार्च से मुंबई में खेला जाएगा।

--आईएएनएस


Advertisement
Advertisement