Jan 2018,Indore,Vidarbha clinch maiden Ranji Trophy,Vidarbha players celebrate,Vidarbha players, cel (Image Source: IANS)
Ranji Trophy:
![]()
नागपुर, 6 मार्च (आईएएनएस) विदर्भ के गेंदबाज़ों ने मध्य प्रदेश के निचले क्रम को ढहाकर टीम को रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पहुंचा दिया। आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर ने पांचवें दिन बुधवार की सुबह नागपुर में 11.3 ओवर में बाक़ी बचे चारों विकेट लेकर टीम को 62 रन की जीत दिलाई, फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला मुंबई से होगा।