Japan Open: Sindhu falters again as Satwik-Chirag, Lakshya enter second round (Credit: BAI) (Image Source: IANS)
Japan Open: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु बुधवार को टोक्यो में जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गईं।
30 वर्षीय पूर्व विश्व चैंपियन को कोरिया की सिम यू जिन के हाथों 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा, जो इस सीजन में उनकी पांचवीं पहले दौर की हार थी।
सिंधु मुकाबले की शुरुआत से ही लय में नहीं दिखीं। उन्होंने कई गलत शॉट भी खेले। वहीं, किम ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और सिंधु पर अपनी पहली जीत हासिल की।