Kho Kho will gain more popularity because of World Cup: KKFI general secretary MS Tyagi (Image Source: IANS)
Kho Kho: भारत अगले साल जनवरी में पहली बार खो-खो विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है। जमीनी स्तर पर काम कर चुके केकेएफआई के महासचिव एमएस त्यागी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह वैश्विक आयोजन खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एमएस त्यागी ने कहा, "विश्व कप किसी भी महासंघ के लिए बहुत बड़ी बात है। यह टूर्नामेंट देश में खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। युवा पीढ़ी प्रेरित और प्रोत्साहित होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में होने वाले विश्व कप की वजह से खो-खो और अधिक मशहूर होगा।"
त्यागी 1964 से इस खेल से जुड़े हुए हैं और उन्होंने आठ राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं खेली हैं। इसके अलावा, उन्होंने एनआईएस कोर्स में टॉप किया और उन्हें युवा मामले और खेल मंत्रालय में कोच के रूप में नियुक्त किया गया।