Kolkata Derby: मोहन बागान सुपर जायंट शनिवार को शाम 7:30 बजे इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेली जाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 की कोलकाता डर्बी में ईस्ट बंगाल एफसी से भिड़ेंगे, तो वे चिर-प्रतिद्वंद्वियों पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे। मैरिनर्स ने दोनों टीमों के बीच नौ आईएसएल मुकाबलों में से आठ जीते हैं।
मोहन बागान सुपर जायंट 14 मैचों में 10 जीत, दो ड्रा और दो हार से 32 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं। ईस्ट बंगाल एफसी 14 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और आठ हार से 14 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर हैं।
मैरिनर्स ने ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ प्रति मैच 2.4 गोल की औसत 22 गोल करने का प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया है जबकि रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड मोहन बगान के खिलाफ 0.56 गोल प्रति मैच की औसत से केवल पांच गोल कर पाई है, जो कि किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका दूसरा सबसे कम आंकड़ा है।