Legendary Real Madrid keeper Miguel Angel dies at 76 (Image Source: IANS)
Legendary Real Madrid: रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कल्ब ने मंगलवार को यह जानकारी दी और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
1947 में उत्तर-पश्चिमी स्पेन के ऑरेन्से शहर में जन्मे मिगुएल एंजेल ने क्लब में अपनी छाप छोड़ी है।
1968 और 1986 के बीच गोंजालेज ने 346 मैच खेले। जिसमें आठ ला लीगा खिताब, दो यूईएफए कप और पांच कोपा डेल रे खिताब जीते।