Lovlina bags silver in Grand Prix competition (Image Source: IANS)
Grand Prix: ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने चेक गणराज्य में आयोजित ग्रां प्री 2024 प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है।
लवलीना (75 किग्रा) प्रतियोगिता के अंतिम दिन चीन की ली कियान से अपने तीसरे मुकाबले में 2-3 से हार गईं l
उन्होंने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड की चेंटल रीड से 3-2 से जीता था लेकिन दूसरा मैच ओलम्पिक शरणार्थी टीम की सिंडी एनगाम्बा से 0-5 से हार गईं।