Mansukh Mandaviya (Image Source: IANS)
Mansukh Mandaviya: केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान खेल दिवस पर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को एक फिट राष्ट्र बनाना है। उनके फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना प्रत्येक नागरिक के लिए एक कार्यक्रम है और मैं आप सभी को इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस राष्ट्रव्यापी उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।"
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि जो खेलता है, वो खिलता है। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में खेलों को उत्साहित करने की दिशा में अनेकों कदम उठाए, जिसके परिणाम हमें जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहे हैं। युवाओं का रुझान भी खेलों की ओर बढ़ रहा है।”