National Shooting C'ship: Double gold for Naveen at pistol nationals (Image Source: IANS)
National Shooting C: आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) के निशानेबाज नवीन ने पिस्टल स्पर्धाओं के लिए 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) के समापन पर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में दोहरा स्वर्ण पदक जीता।
आर्मीमैन ने फाइनल में 246.2 का स्कोर किया और उत्तर प्रदेश के विवेक (244.0) तथा नौसेना के उज्ज्वल मलिक (221.3) से आगे रहे।
टीम प्रतियोगिता में सागर डांगी, विशाल श्रेष्ठ और नवीन की तिकड़ी ने कुल 1742 अंक जुटाकर नौसेना को पीछे छोड़ दिया, जिसके 1737 अंक थे। हरियाणा ने कांस्य पदक जीता।