Divya, Akanksha move to second round with easy victories in the 30th Fenesta Open National Tennis Ch (Image Source: IANS)
Fenesta Open National Tennis Championship: गुजरात की दिव्या भारद्वाज और महाराष्ट्र की आकांक्षा निट्टूरे मंगलवार को यहां डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में चल रही 30वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गईं।
क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली दिव्या ने बारिश से प्रभावित दिन में महाराष्ट्र की तीसरी वरीयता प्राप्त पूजा इंगले को 6-3, 6-4 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। मैच की शुरुआत रोमांचक रही, पहले सेट के बीच में स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन दिव्या ने लगातार तीन गेम जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया।
दूसरे सेट में भी पहले सेट की तरह ही खेल हुआ, बीच में स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन दिव्या ने पूजा की सर्विस तोड़कर 5-3 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरी वरीयता प्राप्त दिव्या ने 6-4 से मैच अपने नाम किया।