राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप: मनीष, कीर्तिवासन, वैष्णवी और आकांक्षा फाइनल में पहुंची (Image Source: IANS)
मनीष सुरेशकुमार और कीर्तिवासन सुरेश ने 30वीं राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। वहीं, महिला वर्ग के एकल फाइनल में वैष्णवी अदकर आकांक्षा नितुरे पहुंच गई हैं।
मनीष सुरेशकुमार ने चौथी वरीयता प्राप्त पश्चिम बंगाल के इशाक इकबाल को 1-6, 6-1, 6-1 से हराया। इकबाल ने शुरुआती रैलियों पर दबदबा बनाया और दो बार सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। मनीष ने बेसलाइन एक्सचेंज पर नियंत्रण रखते हुए तालमेल बिठाया। बाद के दो सेट में मनीष ने जोरदार वापसी की और 6-1, 6-1 से जीत मैच अपने नाम किया।
वहीं, कीर्तिवासन सुरेश ने चार घंटे दस मिनट तक चले मुकाबले में मैडविन कामथ को 7-6(3), 3-6, 6-4 से हराया।