Advertisement
Advertisement
Advertisement

अल साल्वाडोर के फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 9 की मौत

अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीबीसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि स्थानीय टीम अलियांजा और सांता एना...

Advertisement
IANS News
By IANS News May 22, 2023 • 15:11 PM
Nine killed in stampede at soccer stadium in El Salvador
Nine killed in stampede at soccer stadium in El Salvador (Image Source: IANS, photo: Twitter)

अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीबीसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि स्थानीय टीम अलियांजा और सांता एना आधारित टीम फास के बीच मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मॉनुमेंटल स्टेडियम में गेट बंद होने के बावजूद वे प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भगदड़ मचने से 18 साल से अधिक उम्र के सात पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया द्वारा साझा किए गए एक फुटेज में, फुटबॉल प्रशंसकों को स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड्स को खींचने का प्रयास करते देखा जा सकता है।

Also Read: IPL T20 Points Table

अल साल्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने कहा कि आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।


Advertisement
TAGS
Advertisement