Nishant enters pre-quarterfinals at 1st World Olympic Boxing Qualifier (Image Source: IANS)
World Olympic Boxing Qualifier:
![]()
बस्टो अर्सिज़ियो (इटली), 8 मार्च (आईएएनएस) भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए जॉर्जिया के मैडिव एस्केरखान को सर्वसम्मत अंतर से 5-0 से हराकर प्रथम विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर के पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।