Advertisement
Advertisement
Advertisement

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने जमशेदपुर एफसी को 5-0 से रौंदा

Indira Gandhi Athletic Stadium: शनिवार का दिन एक बार फिर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए भाग्यशाली साबित हुआ, जब उसने इसी दिन अपना लगातार तीसरा मैच जीता। हाईलैंडर्स ने सैटरडे लक का जादू अपने घरेलू मैदान इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में दिखाते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में डबल-हेडर के पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 5-0 से रौंद दिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News October 26, 2024 • 20:36 PM
NorthEast United FC thrash Jamshedpur FC 5-0 for the biggest-ever win in the 2024-25 season of India
NorthEast United FC thrash Jamshedpur FC 5-0 for the biggest-ever win in the 2024-25 season of India (Image Source: IANS)

Indira Gandhi Athletic Stadium: शनिवार का दिन एक बार फिर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए भाग्यशाली साबित हुआ, जब उसने इसी दिन अपना लगातार तीसरा मैच जीता। हाईलैंडर्स ने सैटरडे लक का जादू अपने घरेलू मैदान इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में दिखाते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में डबल-हेडर के पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 5-0 से रौंद दिया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की जीत में मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने पांचवें और 90वें, विंगर पार्थिब गोगोई ने 44वें और 55वें और स्थानापन्न मिडफील्डर मैकार्टन निक्सन ने 82वें मिनट में गोल दागे। अलाएद्दीन एजारेई को दो गोल करने और एक में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज हाईलैंडर्स की शानदार जीत से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली जरूर बेहद प्रसन्न होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी छह मैचों में दो जीत, दो ड्रा और दो हार से आठ अंक लेकर तालिका में 10वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रेड माइनर्स की हार से हेड कोच खालिद जमील निश्चित रूप से निराश होंगे। जमशेदपुर एफसी छह मैचों में चार जीत और दो हार से 12 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में आया, जब मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बायीं तरफ से बने हमले में लेफ्ट बैक बुआंथांग्लुन सामटे ने गोललाइन के करीब पहुंचने के बाद गेंद को पीछे की तरफ माइनस किया, जहां मौजूद अलाएद्दीन ने बायीं तरफ से अंदर की ओर कट इन किया और बॉक्स के बाहर लगभग 20 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर पाए।

44वें मिनट में विंगर पार्थिब गोगोई ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने बॉक्स के ठीक बाहर से छोटा सा थ्रू-पास छह गज के इलाके के बायीं की तरफ डाला, जहां पीछे से दौड़कर पहुंचे पार्थिब ने दाहिने पैर से करारा शॉट लगाया और गेंद गोलकीपर एल्बिनो गोम्स की दाहिनी तरफ से राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा उलझी।

55वें मिनट में पार्थिब गोगोई ने अपना दूसरा गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। पीछे से थ्रू-पास लेने के बाद विंगर जतिन एमएस बॉक्स के अंदर घुस गए और जमशेदपुर की डिफेंस को छिन्न-भिन्न करने के बाद अपने दाहिनी तरफ छोटे से क्रॉस से गेंद को सेंटर करके अपने साथी विंगर के लिए आसान से मौका बनाया, जिस पर पार्थिब ने सामने से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर पाए।

82वें मिनट में स्थानापन्न मिडफील्डर मैकार्टन निक्सन ने अपना पहला आईएसएल गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को चौगुना करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। मोरोक्कन डिफेंडर हम्ज़ा रेग्रागुई ने छोटा सा थ्रू-पास खिलाया, जिस पर मैकार्टन ने सामने से बॉक्स बाहर लगभग 20 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोम्स के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

90वें मिनट में मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई ने अपना दूसरा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए पांचवां गोल करते हुए स्कोर 5-0 कर दिया। स्पेनिश सेंटर-बैक मिशेल ज़बाको के पास पर अलाएद्दीन एजारेई ने यह गोल दागा।

जमशेदपुर जब एक गोल से पिछड़ी रही थी, तब उसे 29वें मिनट में तगड़ा झटका लगा, क्योंकि उसके नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एज़े को रैफरी ने दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया। एज़े ने अपने बॉक्स के अंदर मिडफील्डर मुथु इरुलंडी मायाकन्नन को खतरनाक ढंग से गिराया था। इसके बाद लगभग 61 मिनटों तक रेड माइनर्स को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। स्टीफन एज़े को पहला येलो कार्ड 13वें मिनट में दिखाया गया।

पहला हाफ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के नाम रहा, क्योंकि मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन एजारेई और विंगर पार्थिब गोगोई के गोल से मेजबान टीम ने बढ़त बनाई और उसे बनाए रखा। लिहाजा, हाईलैंडर्स 2-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का 64 फीसदी रहा। उसकी ओर से 14 प्रयास किए गए, जिनमें से चार शॉट टारगेट पर थे और दो पर गोल आए। वहीं, गेंद पर 36 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की ओर से केवल एक प्रयास किया गया, जो कि दिशाहीन था।

जमशेदपुर जब एक गोल से पिछड़ी रही थी, तब उसे 29वें मिनट में तगड़ा झटका लगा, क्योंकि उसके नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एज़े को रैफरी ने दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया। एज़े ने अपने बॉक्स के अंदर मिडफील्डर मुथु इरुलंडी मायाकन्नन को खतरनाक ढंग से गिराया था। इसके बाद लगभग 61 मिनटों तक रेड माइनर्स को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। स्टीफन एज़े को पहला येलो कार्ड 13वें मिनट में दिखाया गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS


Advertisement
Advertisement