पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के निपटारे के बाद एफआईएच हॉकी मेंस प्रो-लीग के दूसरे चरण में खेलने पर सहमति जता दी है। खिलाड़ियों द्वारा भुगतान न मिलने के विरोध में करीब दो सप्ताह तक आंदोलन और प्रशिक्षण शिविर के बहिष्कार के चलते उत्पन्न हुआ बड़ा संकट फिलहाल टल गया है। गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) के सचिव राणा मुजाहिद ने गुरुवार को इस्लामाबाद में खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में होने वाले प्रो-लीग के दूसरे चरण के मैचों के लिए उन्हें प्रतिदिन 114 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,000 पाकिस्तानी रुपये) के दैनिक भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
सूत्रों ने वेबसाइट टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड ने प्रो-लीग के लिए पीएचएफ को 25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की बड़ी राशि उपलब्ध कराई थी। बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में खेले गए पहले चरण के दौरान व्यवस्थाओं और भुगतान न होने पर आपत्ति जताई थी और फेडरेशन को एक सप्ताह के भीतर खिलाड़ियों के सभी बकाया भुगतान चुकाने का निर्देश दिया था।