Attari/Wagha: Members of Pakistan Men Kabaddi team arrived for ``4th Kabaddi World Cup 2013`` (Image Source: IANS)
Pakistan Men Kabaddi: बहरीन में हुए एक टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत भारत की जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उबैदुल्लाह राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उबैदुल्लाह राजपूत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने 27 दिसंबर को जनरल काउंसिल की एक आपात बैठक बुलाई है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीकेएफ के सचिव राणा सरवर ने कहा कि अध्यक्ष चौधरी शफे हुसैन ने इस मामले पर एक बैठक बुलाई थी।