Paris Olympics experience will 'help me grow': Ramita Jindal (Image Source: IANS)
Paris Olympics: रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 145.3 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहीं। उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी और चौथे स्थान पर आ गई थी लेकिन अंत में वो अपनी लय से भटक गई और सातवें पोजीशन पर लुढ़क गई।
इस इवेंट में कोरिया की बान होयोजिन ने स्वर्ण, हुआंग युटिंग (चीन) ने रजत और ऑड्रे गोग्नियात (स्विट्जरलैंड) ने कांस्य हासिल किया।
पेरिस में अपने ओलंपिक सफर की शुरुआत करने वाली 20 वर्षीय रमिता का मानना है कि वो अपनी हार से भविष्य के लिए बहुत कुछ सीख सकती हैं और इससे उन्हें और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।