Paris: The Eiffel Tower adorned with the Olympic rings ahead of the 2024 Paris Olympics (Image Source: IANS)
The Eiffel Tower: पेरिस ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, तीरंदाजी, हॉकी और बैडमिंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया। हालांकि तीसरे दिन तक टीम के हाथ केवल एक मेडल आया है और भारत मेडल टैली में 26वें स्थान पर है।
जापान कुल 12 (6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 रजत) और फ्रांस कुल 16 ( 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 रजत) के साथ मेडल टैली में टॉप-2 में शामिल हैं।
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में पुरुष टीम स्पर्धा में शानदार जीत की बदौलत जापान ने यहां ओलंपिक खेलों में सोमवार को उलटफेर किया और शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।