पटियाला: 30 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा 7वीं एनटीपीसी पैरा नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2026 का आयोजन (Image Source: IANS)
भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस), पटियाला में 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक 7वीं एनटीपीसी पैरा नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब आर्चरी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देशभर के 20 से अधिक राज्यों से 190 से ज्यादा पैरा तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत के नामचीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित तीरंदाजों की भागीदारी इसे और भी खास बना रही है।
पद्मश्री से सम्मानित हरविंदर सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता राकेश कुमार, और अर्जुन पुरस्कार व पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली शीतल देवी समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।