Advertisement

दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने शुरुआती दौर में 62 के कार्ड से बढ़त बनायी

PGTI Players Championship: कोलकाता, 13 फरवरी (आईएएनएस) दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने यहां टॉलीगंज क्लब में खेली जा रही सीजन की पहली प्रतियोगिता, 1 करोड़ रुपये की पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप 2024 में शुरुआती दौर में मंगलवार को आठ अंडर 62 का असाधारण स्कोर बनाकर बढ़त हासिल कर लिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News February 13, 2024 • 20:02 PM
PGTI Players Championship: Arjun Prasad fires 62 for the opening round honours
PGTI Players Championship: Arjun Prasad fires 62 for the opening round honours (Image Source: IANS)

PGTI Players Championship:

कोलकाता, 13 फरवरी (आईएएनएस) दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने यहां टॉलीगंज क्लब में खेली जा रही सीजन की पहली प्रतियोगिता, 1 करोड़ रुपये की पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप 2024 में शुरुआती दौर में मंगलवार को आठ अंडर 62 का असाधारण स्कोर बनाकर बढ़त हासिल कर लिया।

दिल्ली के एक अन्य गोल्फर गत चैंपियन सचिन बैसोया (63) एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर है। 64 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे चार खिलाड़ियों में चेक गणराज्य के नौसिखिए स्टीफन डेनेक के साथ-साथ उदयन माने, करण प्रताप सिंह और स्थानीय खिलाड़ी मोहम्मद संजू शामिल हैं।

अर्जुन प्रसाद, जो सोमवार को 25 साल के हो गए, ने यह सुनिश्चित किया कि वह मंगलवार को गोल्फ के एक धमाकेदार राउंड के साथ अपना जन्मदिन शानदार तरीके से मनाएं, जिसमें दो ईगल, पांच बर्डी और एक बोगी शामिल थी।


Advertisement
Advertisement