PGTI Players Championship: Arjun Prasad fires 62 for the opening round honours (Image Source: IANS)
PGTI Players Championship:
कोलकाता, 13 फरवरी (आईएएनएस) दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने यहां टॉलीगंज क्लब में खेली जा रही सीजन की पहली प्रतियोगिता, 1 करोड़ रुपये की पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप 2024 में शुरुआती दौर में मंगलवार को आठ अंडर 62 का असाधारण स्कोर बनाकर बढ़त हासिल कर लिया।