Pistol shooters Esha, Bhavesh take day one honours at Olympic Selection Trials (Image Source: IANS)
Olympic Selection Trials:
![]()
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस) यहां ओलंपिक चयन ट्रायल 1 और 2 राइफल/पिस्टल के पहले दिन की समाप्ति पर ईशा सिंह ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भावेश शेखावत ने पुरुषों के 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया।