PKL 10: Jaipur Pink Panthers ride Deshwal's Super 10 to overcome U Mumba 41-31 (Image Source: IANS)
Jaipur Pink Panthers: मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मैच में कप्तान अर्जुन देशवाल के सुपर 10 के दम पर यू मुंबा को 41-31 से हरा दिया।
देशवाल (17 रेड प्वाइंट), अंकुश (6 टैकल प्वाइंट) और यू मुंबा के गुमान सिंह (13 रेड प्वाइंट) मुंबई में एनएससीआई द्वारा डोम में खेल के स्टार कलाकार थे।
घरेलू टीम यू मुंबा को पहले हाफ में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा और वह गुमान की शानदार रेड पर काफी निर्भर रही। उन्होंने पहले 20 मिनट में यू मुंबा के 13 में से 10 अंक बनाए, जबकि डिफेंस सिर्फ 1 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सका।