PM Modi pens 'heart-warming letter' to hockey stalwart Sreejesh on his retirement (Image Source: IANS)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को एक स्पेशल लेटर लिखकर भारतीय हॉकी में उनके 'अभूतपूर्व योगदान' की सराहना की।
भारतीय हॉकी के 'वॉल' कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी रिटायरमेंट पर एक खास पत्र दिया।
उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मुझे पीएम सर से अपने रिटायरमेंट पर यह खास लेटर मिला। हॉकी मेरी जिंदगी है और मैं इस खेल की सेवा करना जारी रखूंगा। भारत को हॉकी में एक ताकत बनाने की दिशा में काम करूंगा, जिसकी शुरुआत 2020 और 2024 के ओलंपिक पदकों के साथ हो चुकी है। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पीएम सर का शुक्रिया।"