Powerlifting champion Mahant Gaurav Sharma extends help to yamuna flood victims (Image Source: IANS)
Mahant Gaurav Sharma: यमुना के बढ़ते जलस्तर ने नई दिल्ली के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिल्ली के निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं। क्षेत्र में रहने वाले परिवार अस्थायी तौर पर बनाए गए आश्रय गृह में रहने के लिए मजबूर हैं।
इस विकट परिस्थिति में विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियन महंत गौरव शर्मा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं। शुक्रवार को शर्मा ने अपनी टीम के साथ नदी किनारे के उन इलाकों का दौरा किया जहां बाढ़ पीड़ित अस्थायी रूप से रह रहे हैं। प्रभावितों के बीच उन्होंने भोजन के पैकेट, पेयजल आदि वितरित किए।
महंत गौरव शर्मा ने कहा, "यह सेवा का समय है। जब लोग भूखे और बेघर हों, तो हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी शक्ति और संसाधनों का उपयोग उनकी मदद के लिए करें। खेलों ने मुझे पहचान दिलाई है, और समाज के प्रति योगदान देना मेरी जिम्मेदारी है।"