Pukhraj Singh Gill and Abhinav Lohan fire 66 each to share lead after first round of Indorama Ventur (Image Source: IANS)
Indorama Ventures Open Golf Championship: लुधियाना के पुखराज सिंह गिल और फरीदाबाद के अभिनव लोहान ने बुधवार को यहां कलहार ब्लूज एंड ग्रीन्स गोल्फ क्लब में 2 करोड़ रुपये की इंडोरामा वेंचर्स ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 में छह अंडर 66 का स्कोर बनाकर संयुक्त बढ़त बनाए रखी।
चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहने वाले पांच खिलाड़ी मैसूर के यशस चंद्रा, दिल्ली के गोल्फर सचिन बैसोया और अंशुल कब्थियाल, हैदराबाद के विशेष शर्मा और चंडीगढ़ के अमृत लाल थे।
अहमदाबाद के पेशेवरों में वरुण पारीख 74 का स्कोर बनाकर संयुक्त 48वें स्थान पर रहे।