Railways clinch title with win over Indian Oil in the final of the 4th Hockey India Senior Women's I (Image Source: IANS)
Major Dhyanchand National Hockey Stadium: रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की महिला टीम ने चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट हॉकी नेशनल चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) पर 3-1 से रोमांचक जीत हासिल की, जिससे पिछले साल के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता हो गया।
नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में भारत के कुछ शीर्ष हॉकी सितारों ने हिस्सा लिया और टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ।
एक करीबी मुकाबले में इंडियन ऑयल ने 18वें मिनट में दीपिका के शानदार गोल से बढ़त बनाई। हालांकि, रेलवे ने तुरंत जवाब दिया और भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने एक मिनट बाद ही दमदार गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।