Head coach Ravi Punia secures medals across all National women’s football categories. Photo credit: (Image Source: IANS)
Ravi Punia: रवि कुमार पुनिया ने भारतीय महिला फुटबॉल में मुख्य कोच के रूप में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टीमों को पदक दिलाकर इतिहास रच दिया।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 टियर 2 के फाइनल में उनकी कोचिंग में उत्तर प्रदेश ने केरल को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ पुनिया के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई।
पूनिया ने इससे पहले 2021 में दादर और नागर हवेली को जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जितवाया था। फाइनल में टीम ने बिहार को 1-0 से हराया था। हरियाणा को 2023 में उन्होंने अपनी कोचिंग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचाया था, टीम को मणिपुर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2024 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।