Advertisement

किंग कप सेमीफाइनल में पहुंची रोनाल्डो की टीम

Al Nassr: अल नासर टीम ने यहां अल शबाब क्लब स्टेडियम में सऊदी अरब के घरेलू टूर्नामेंट किंग कप के क्वार्टर फाइनल में अल शबाब को 5-2 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

Advertisement
IANS News
By IANS News December 12, 2023 • 11:12 AM
Ronaldo scores as Al Nassr beat Al Shabab to enter King Cup semifinal
Ronaldo scores as Al Nassr beat Al Shabab to enter King Cup semifinal (Image Source: IANS)

Al Nassr: अल नासर टीम ने यहां अल शबाब क्लब स्टेडियम में सऊदी अरब के घरेलू टूर्नामेंट किंग कप के क्वार्टर फाइनल में अल शबाब को 5-2 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

इवोरियन मिडफील्डर सेको फोफाना ने 17वें मिनट में अल नासर के लिए गोल किया। सेनेगल के फॉरवर्ड सादियो माने ने 28वें मिनट में बढ़त दोगुनी की। फिर, अब्दुर्रहमान ग़रीब ने 45वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया।

74वें मिनट में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथा गोल किया, जबकि मोहम्मद मारन ने 90वें मिनट में पांचवां गोल कर सोमवार रात आसान जीत दर्ज की।

वहीं, अल शबाब के लिए कारलोस (24') और हत्तन बाहेबरी (90') ने एक-एक गोल किया।


Advertisement
Advertisement