Shooting: Sift, Niraj, win first Olympic Selection Trials in 3P (Image Source: IANS)
Olympic Selection Trials:
![]()
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस) एशियाई खेलों की चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक सिफ्त कौर समरा यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में बुधवार को महिलाओं की पहली 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी टी1) में विजयी रहीं, जबकि पुरुषों की स्पर्धा में नीरज कुमार ने अपने चार प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया।