Suhas Lalinakere Yathiraj, Suhas LY, IAS Suhas ly,Noida District Magistrate Suhas Lalinakere Yathira (Image Source: IANS)
Noida District Magistrate Suhas Lalinakere:
![]()
पटाया, 24 फरवरी (आईएएनएस) भारत के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास लालिनाकेरे यतिराज ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, क्योंकि उन्होंने पुरुष एकल साइड लोअर 4 (एसएल4) वर्ग में पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी फ़्रांस के लुकास मज़ूर को सीधे गेम में हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।