Sunil Kumar wins bronze in Greco-Roman 87 kg division at Senior Asian Wrestling Championship 2025 in (Image Source: IANS)
Senior Asian Wrestling Championship: ग्रीको-रोमन पहलवान सुनील कुमार ने मंगलवार को जॉर्डन के अम्मान में शुरू हुई 2025 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहले दिन कांस्य पदक जीतकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
कुश्ती महासंघ ने मंगलवार रात एक बयान में बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें ग्रीको-रोमन शैली के पांच भार वर्गों में मुकाबले हुए।
पुरुषों के 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन में सुनील कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में चीनी पहलवान जियाक्सिन हुआंग को विक्ट्री बाय पॉइंट्स (5-1) से हराकर देश के लिए कांस्य पदक सुनिश्चित किया।