Tennis Sumit Nagal makes winning start in qualifying round at Monte Carlo (Image Source: IANS)
Tennis Sumit Nagal:
![]()
मोंटे कार्लो, 9 अप्रैल (आईएएनएस) सुमित नागल ने कहा है कि क्ले कोर्ट पर खेलने से उन्हें 'अतिरिक्त आत्मविश्वास' मिलता है। नागल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में सोमवार को फ्रांस के रोकब्रुने-कैप-मार्टिन में खेले जा रहे पहले दौर में इटली के वर्ल्ड नंबर 38 माटेओ अर्नाल्डी को तीन सेटों में हराकर बड़ा उलटफेर किया।