West Indies: परुनिका सिसोदिया, जोशीता वीजे और आयुषी शुक्ला ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे भारत ने रविवार को ब्यूमास ओवल में वेस्टइंडीज पर नौ विकेट से जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, भारत ने शुरू से ही मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई तेज गेंदबाज जोशीता ने दो ओवर में 2-5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही परेशान कर दिया, इससे पहले परुनिका (3-7) और आयुषी (2-6) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में सिर्फ 44 रन पर आउट कर दिया।
भारत को इस तथ्य से भी मदद मिली कि वेस्टइंडीज ने विकेटों के बीच खराब दौड़ के कारण तीन विकेट गंवाए। जवाब में भारत ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उपकप्तान सानिका चालके और विकेटकीपर जी कमलिनी क्रमश: 18 और 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।