Ultimate Kho Kho: Young talents dominate Season 2 players draft (Image Source: IANS)
Ultimate Kho Kho:

भुवनेश्वर, 22 नवंबर (आईएएनएस) अल्टीमेट खो खो (यूकेके) सीजन 2 के लिए मंच तैयार होने के साथ ही, देश की युवा प्रतिभाओं ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में अपना दबदबा बना लिया है, जिसमें छह फ्रेंचाइजियों ने 145 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें 16 से 18 साल की आयु सीमा के भीतर प्रभावशाली 33 खिलाड़ी शामिल हैं।