Vijayveer Sidhu wins silver and Paris 2024 Olympics quota place (Image Source: IANS)
Vijayveer Sidhu:
![]()
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय खेल निशानेबाजी के लिए एक और इतिहास रचने वाला परिणाम, विजयवीर सिद्धू ने जकार्ता में चल रहे एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन राइफल/पिस्टल में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) में रजत पदक और ओलम्पिक कोटा जीता । भारत का यह 17वां पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा स्थान है। यह पहली बार है कि टीम ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सभी संभावित (चार) ओलंपिक स्थान हासिल किए हैं।