Punjab FC: मुंबई फुटबॉल एरेना में पंजाब एफसी की मुंबई सिटी एफसी पर 3-0 की बड़ी जीत के बाद, मुख्य कोच पानागियोटिस डिलम्परिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ग्रीक मैनेजर को अपनी टीम से यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैंने तुमसे कहा था कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं।'
पंजाब एफसी के मिडफील्डर निखिल प्रभु ने आईएएनएस के साथ बातचीत में टीम की मानसिकता पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे डिलम्परिस के प्रभाव ने खेल के प्रति सबका नजरिया बदल दिया।
निखिल ने आईएएनएस से कहा, "कोच हमेशा हमें कहते हैं कि हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए। हमें विरोधियों के हिसाब से नहीं, बल्कि विरोधियों को हमारे हिसाब से ढलना चाहिए। वह हमें बताते हैं कि हम लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। उनकी यह बात हमें बहुत प्रेरित करती है। हम व्यक्तिगत तौर पर बहुत खराब हो सकते हैं लेकिन हम एक टीम के तौर पर बहुत अच्छे हैं।