With World Cup hosting, India aim to take Kho Kho to Olympics and Asiad: Sudhanshu Mittal (Image Source: IANS)
With World Cup: अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन ने 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले खो खो वर्ल्ड कप मैचों के लिए नए नियम नोटिफाई किये हैं। यह नियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खो खो मैचों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किये गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि खो खो मैच की अवधि 50 मिनट तय की गई है और मैच से पहले टॉस के माध्यम से दोनों टीमों को अटैकिंग और डिफेंस का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।
प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे जिसमे से फील्ड में 12 खिलाड़ी खेलेंगे जबकि तीन बचे खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट होंगे।