Advertisement

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स: भारत ने महिला राइफल 3-पोजीशन टीम में स्वर्ण, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में कांस्य जीता

भारतीय निशानेबाजों ने 31वें एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन स्वर्ण और कांस्य पदक जीता।

Advertisement
IANS News
By IANS News August 01, 2023 • 14:53 PM
World University Games: India win gold in women's Rifle 3-Position team, bronze in 10m Air Pistol te
World University Games: India win gold in women's Rifle 3-Position team, bronze in 10m Air Pistol te (Image Source: IANS)

World University Games: भारतीय निशानेबाजों ने 31वें एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन स्वर्ण और कांस्य पदक जीता।

भारतीय महिला 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन टीम ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की चुनौतियों से पार पाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अर्जुन चीमा, वरुण तोमर और अनमोल जैन की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने कांस्य पदक जीता।

आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्ट कौर समरा की भारतीय महिला टीम ने 194 इनर 10 के साथ 3527 अंक का कुल स्कोर हासिल किया। चीन ने 3523 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता और चेक गणराज्य ने 164 इनर 10 सहित 3501 के साथ कांस्य पदक जीता।

सिफ्ट कौर ने 1180 (66टेन) के स्कोर के साथ भारत के लिए स्कोरिंग का नेतृत्व किया, जिसमें आशी चौकसे ने 1174 (67टेन) और मानिनी कौशिक ने 1173 (61टेन) का योगदान दिया।

तीनों भारतीय महिला निशानेबाजों ने भी आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है, सिफ्ट कौर 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन क्वालीफाइंग स्पर्धा में 1180 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि आशी 1174 अंकों के साथ पांचवें और मानिनी 1173 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं। फाइनल शाम को होगा।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में, वरुण तोमर, अर्जुन सिंह चेमा और अनमोल जैन की भारतीय टीम 1730 अंक और 57 इनर 10 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही। वे दक्षिण कोरिया से पीछे रहे और चीन 1742 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, लेकिन कोरियाई लोगों को इनर 10 में चीनियों द्वारा 61 के मुकाबले 67 हिट मिले, इस प्रकार कोरियाई लोगों को स्वर्ण पदक मिला।


Advertisement
Advertisement