WTT Star Contender Goa: India's Sreeja advances into quarterfinals, Manika loses (Image Source: IANS)
WTT Star Contender Goa:
![]()
मापुसा, 27 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला ने शानदार जीत के साथ शनिवार को गोवा के मापुसा स्थित पेड्डेम इंडोर स्टेडियम में चल रहे विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर गोवा 2024 के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर किया है लेकिन अन्य दो भारतीयों मनिका बत्रा और अर्चना कामथ को हार का सामना करना पड़ा।