World Boxing C'ship: Ashish advances to pre-quarters; Harsh Choudhary makes exit (Image Source: IANS)
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जारी आईबीए पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के 80 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
आशीष ने 2021 में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ईरान के मेसम घेशलाघी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल की।
हिमाचल प्रदेश के इस 28 वर्षीय डायनामिक मुक्केबाज ने पहला राउंड शुरू होने के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर रखने के लिए शक्तिशाली जैब्स लगाते हुए अपने आक्रामक इरादे जाहिर कर दिए।