Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवा विश्व मुक्केबाजी: चार और मुक्केबाजों के पदक पक्के, भारत के पदकों की संख्या 11 हुई

यूथ एशियन चैम्पियन मुस्कान, तमन्ना और दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने अपने बाउट जीतकर स्पेन के ला नुसिया आईबीए यूथ मेन्स एंड विमेंस विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Advertisement
IANS News
By IANS News November 23, 2022 • 17:16 PM
Youth World Boxing: Four more boxers confirm medals, extend India's medal tally to 11
Youth World Boxing: Four more boxers confirm medals, extend India's medal tally to 11 (Image Source: IANS)

यूथ एशियन चैम्पियन मुस्कान, तमन्ना और दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने अपने बाउट जीतकर स्पेन के ला नुसिया आईबीए यूथ मेन्स एंड विमेंस विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

2022 यूथ एशियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता कीर्ति (प्लस 81 किग्रा) और देविका घोरपड़े (52 किग्रा) अन्य दो मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अंतिम-4 दौर में पहुंच करके अपने पक्के किए। इन चार और पदकों के साथ भारत की कुल पदक संख्या अब 11 हो गई है, जो कि पोलैंड में आयोजित पिछले संस्करण के बराबर है।

तमन्ना ने भारत के लिए दिन की शुरूआत आक्रामक अंदाज में की। उन्होंने महिलाओं के 50 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच में सर्वसम्मत फैसले के जरिये जापान की जूनी टोनगावा को हराया। देविका ने जर्मन मुक्केबाज आसिया अरी के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की।

मुस्कान (75 किग्रा) और कीर्ति अपनी-अपनी प्रतिद्वंदियों- क्रमश: मंगोलिया की जयेनयेप अजीमबाई और रोमानिया की लिविया बोटिका- के खिलाफ बेहद मजबूत साबित हुईं, क्योंकि दोनों भारतीय मुक्केबाज आरएससी (रेफरी स्टॉप्स द कॉन्टेस्ट) के जरिये विजेता घोषित हुईं। इन दोनों मुकाबलों में रैफरी को शुरूआती तीन मिनट के भीतर ही बाउट रोकनी पड़ी।

इस बीच, प्रीति दहिया (57 किग्रा), रिदम (प्लस 92) और जादूमणि सिंह मांडेंगबाम (51 किग्रा) अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए।

मुस्कान, तमन्ना, देविका, कीर्ति, कुंजरानी देवी थोंगम (60 किग्रा), भावना शर्मा (48 किग्रा), रवीना (63 किग्रा) और लशु यादव (70 किग्रा) सहित आठ भारतीय महिला मुक्केबाज बुधवार देर रात को सेमीफाइनल बाउट में उतरेंगी। वंशज (63.5 किग्रा), विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पुरुष सेमीफाइनल में भारत की ओर से मोर्चा संभालेंगे, जिसमें 73 देशों के करीब 600 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

फाइनल बाउट शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे।

मुस्कान, तमन्ना, देविका, कीर्ति, कुंजरानी देवी थोंगम (60 किग्रा), भावना शर्मा (48 किग्रा), रवीना (63 किग्रा) और लशु यादव (70 किग्रा) सहित आठ भारतीय महिला मुक्केबाज बुधवार देर रात को सेमीफाइनल बाउट में उतरेंगी। वंशज (63.5 किग्रा), विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पुरुष सेमीफाइनल में भारत की ओर से मोर्चा संभालेंगे, जिसमें 73 देशों के करीब 600 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Advertisement