Youth World Boxing: Four more boxers confirm medals, extend India's medal tally to 11 (Image Source: IANS)
यूथ एशियन चैम्पियन मुस्कान, तमन्ना और दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने अपने बाउट जीतकर स्पेन के ला नुसिया आईबीए यूथ मेन्स एंड विमेंस विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
2022 यूथ एशियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता कीर्ति (प्लस 81 किग्रा) और देविका घोरपड़े (52 किग्रा) अन्य दो मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अंतिम-4 दौर में पहुंच करके अपने पक्के किए। इन चार और पदकों के साथ भारत की कुल पदक संख्या अब 11 हो गई है, जो कि पोलैंड में आयोजित पिछले संस्करण के बराबर है।
तमन्ना ने भारत के लिए दिन की शुरूआत आक्रामक अंदाज में की। उन्होंने महिलाओं के 50 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच में सर्वसम्मत फैसले के जरिये जापान की जूनी टोनगावा को हराया। देविका ने जर्मन मुक्केबाज आसिया अरी के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की।