Youth World Boxing: India's Deepak, Vanshaj off to flying start (Image Source: IANS)
एशियाई युवा पदक विजेता दीपक और वंशज ने ठोस प्रदर्शन के बूते अपने अभियान की विजयी शुरूआत की और स्पेन के ला नूसिया में जारी आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के पहले दिन भारत के विजय अभियान को जारी रखा।
दीपक और वंशज की शानदार जीत विश्वनाथ सुरेश द्वारा दिन में एक प्रभावशाली जीत के साथ भारत के अभियान की विजयी शुरूआत करने के बाद आई।