मौजूदा युवा एशियाई चैंपियन रवीना, विश्वनाथ सुरेश और वंशज ने चार अन्य भारतीयों के साथ स्पेन के ला नूसिया में जारी आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
इन तीनों के अलावा भावना शर्मा (48 किग्रा), कुंजारानी देवी थोंगम (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) वो अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने अंतिम-4 में जगह बनाने के बाद अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
इस प्रतिष्ठित वैश्विक टूर्नामेंट में अपने शानदार विजयी प्रदर्शन को जारी रखते हुए, सभी चार महिला मुक्केबाजों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में 5-0 के अंतर से जीत दर्ज करके आगे की ओर कदम बढ़ाया। रवीना ने जहां 63 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में रोमानिया की एलेक्जेंड्रा क्रेटू को हराया, वहीं भावना और कुंजरानी देवी ने वेनेजुएला की एविमिर ब्रिटो और कजाकिस्तान की एगेरिम काबोल्डा को मात दी। इसी तरह लाशू मैक्सिकन मुक्केबाज जुजेट हर्नांडेज पर हावी रहीं।